प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को सर्दी के मौसम को देखते हुए 50 स्वेटर वितरित किए गए......सेवा मे स्हयोगियों व परिजनों को साधुवाद

जोधपुर। भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा के द्वारा आज गांव पालड़ी जाटावास में प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को सर्दी के मौसम को देखते हुए 50 स्वेटर वितरित किए गए स्वेटर हेतु श्री शांतिलाल जी मनीष जी धुत ने सहयोग किया माधव सेवा समिति के बाली सिंह जी ने उपरोक्त स्कूल को गोद लेने हेतु  कहा अध्यक्ष श्रीमती अर्चना बिड़ला ने आश्वासन दिया।

प्रधानाध्यापक श्री गोपाराम जी जी चौधरी द्वारा श्रीमती अर्चना बिरला का साफा पहनाकर सम्मान किया तथा परिषद सदस्य का धंयवाद ज्ञापित किया या इस हेतु सहयोग  सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा त श्रीमती उमा काबरा संपर्क प्रमुख श्री राजेंद्र मंत्री ने सहयोग किया।